दुकान में लगी भीषण आग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के सांगरिया फांटा चौराहे के पास स्थित किराणे की एक दुकान में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग पर दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग से दुकान की छत भी पूरी तरह नष्ट हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगरिया फांटा चौराहे के पास स्थित कमल किराणा एंड जनरल स्टोर नामक दुकान में सुबह शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारियां निकलकर किराणा सामान पर गिर गई और दुकान में आग लग गई। वहां रखा कीमती सामान चपेट में आ गया और जलने लगा। आग की चपेट में आने से दुकान में रखे घी-तेल के प्लास्टिक के जार ने आग में घी का काम किया और उसने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे दुकान मे पड़ा लाखों रुपए का किराणा सामान जलकर नष्ट हो गया। धुआं व लपटें निकलती देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। आसपास के लोगों ने पानी डाला लेकिन आग काबू नहीं हो सकी। फिर बासनी स्थित अग्निशमन केन्द्र से दो दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक किराणे का काफी सामान जल चुका था। लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है। दुकान की चारदीवारी के साथ ही छत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।