अवैध बजरी खनन पर केस दर्ज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लूणी नदी के आसपास अवैध खनन नहीं रूक रहा है। यहां लगातार बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है। इस संबंध में एक और मामला पुलिस में दर्ज हुआ है।
खनिज अभियंता कार्यालय जोधपुर में कार्यरत खनिज कार्य निदेशक प्रेमप्रकाश सैन ने लूणी पुलिस को बताया कि विभाग को लूणी नदी क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने पर निरोधक दस्ता राजपुरिया क्षेत्र में पहुंचा तो वहां पर एक जेसीबी की मदद से डम्पर में बजरी भरी जा रही थी। विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जेसीबी और डम्पर छोडक़र भाग छूटे। विभाग ने वह जेसीबी और डंपर जब्त कर पुलिस में रिपोर्ट दी है।