जेएनवीयू में लगातार तीसरे दिन हंगामा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की आहट के साथ ही यहां प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। छात्र संगठन और छात्र नेता अलग-अलग मांगों को लेकर यहां प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन कर रहे है। शुक्रवार को यहां छात्रसंघ अध्यक्ष व एसएफआई की ओर से अलग-अलग प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही अपनी-अपनी मांगों का कुलपति को ज्ञापन सौंपा। आज यहां तीसरा दिन था जहां लगातार प्रदर्शन किया गया। इससे पहले एनएसयूआई और छात्र नेता हरेंद्र चौधरी द्वारा प्रदर्शन किया गया था। जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने आज सुबह केंद्रीय कार्यालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ अनूठा प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां एक छात्र को कुलपति के प्रतीक के रूप में बैठाया और उसकी आंखों व कानों पर कपड़ा बांध दिया। उनका कहना था कि कुलपति छात्रों की ना तो समस्याएं सुन रहे है और ना ही उन्हें ये समस्याएं दिख रही है। कुलपति छात्रों की परेशानी को नजरअंदाज कर रहे है। इसके लिए आज ढोल-थाली बजाकर विवि प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया गया। नारेबाजी व प्रदर्शन के बाद कुलपति को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान भी वहां जोरदार प्रदर्शन व घेराव किया गया। ज्ञापन में विश्वविद्यालय तथा संबंधित सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के मद्देनजर अगली कक्षा में प्रमोट करने, किराये पर रहने वाल विद्यार्थियों का किराया माफ करवाने की पहल करने, हॉस्टल की सुविधाएं सुनिश्चित करने, विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास, तेजाजी महाराज अमृता देवी, महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवाने आदि की मांग की गई। इसी तरह का एक प्रदर्शन एसएफआई की तरफ से भी किया गया। एसएफआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्थायी प्रमोट करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी विद्यार्थियों को पिछली कक्षा में आए अंकों से दस प्रतिशत अधिक अंक देने, नए सत्र की फीस माफ करने, किराये पर रहने वाले विद्यार्थियों का किराया माफ करने, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृति देने और सभी विद्यार्थियों का बीमा करने की मांग की गई। इस दौरान एसएफआई के विवि कमेटी के अध्यक्ष सीआर ऐम्पा, उपाध्यक्ष सूरज मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष अनुज परिहार आदि उपस्थित थे।