वैश्विक महामारी के बचाव के संबंध में रंगोली के माध्यम से जागरूक किया
सेवा भारती समाचार
सिरोही। जिले में शहर, कस्बों और गांवों के मुख्य चौराहें पर रंगोली बनाकर लोगों को इस विशेष जागरूकता अभियान के बारें में आमजन को जागरूक किया साथ ही मनरेगा एवं अन्य स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अपील को पढकर सुनाया गया , हाथ धुलाई का प्रदर्शन करते हुए हाथ धोने के सही तरीके का प्रदर्शन किया गया , नुक्कड नाटक के माध्यम से कोरोना बचाव की जानकारी दी गई। कलाकारों द्धारा गलियों में घुमते हुए आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की आवश्यकता, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की जानकारी दी गई। जिले में कोरोना जन जागृति के लिए रथ एवं अन्य वाहनों द्धारा माईक से छोटे-छोटे गीत , नारे एवं संदेश के द्धारा आमजन को जानकारी दी गई। नारे लेखन से भी आमजन को जागरूक किया। जागरुकता रथ रवाना इसी प्रकार नगर परिषद परिसर में कोरोना -19 वैश्विक महामारी से बचाव व सावधानी एवं जागरुकता के लिए सभापति महेन्द्र मेवाडा निर्देशानुसार उपसभापति जितेन्द्र सिंघी के नेतृत्व में जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रथ शहर के सभी वार्डो मे आमजन को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व सावधानी एवं जागरुक करेगा। राजस्व अधिकारी सुरेश जीनगर ने सामाजिक दुरी बनाये रखने, एंव घर से बाहर निकलने से पहले मास्क का उपयोग करने तथा बार-बार सेनेटाइजर या साबुन से हाथ साफ करने के लिए जागरुक करने के लिए रथ संचालक को निर्दैश दिये। साथ ही बताया कि कोरोना जागरुकता रथ प्रत्येक वार्ड में घुमकर आमजन को पम्पलेट वितरण कर लोगो को कोरोना महामारी के बचाव हेेतु जागरुक करेगा। इस कार्यक्रम में पार्षदगण मारुफ हुसैन, तेजाराम, अनिल सगरवंशी, अनिल चौहान, मणीदेवी एवं जिला मिशन प्रबंधक ओमसिंह, हनुमान शर्मा, सामुदायिक संघठक हरीश गोस्वामी, कुसुम प्रजापत, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।