कई स्थानों पर लगाए बर्ड फीडर
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधाणा केनल क्लब के बर्डफ़ीडर इंस्टालेशन सीजन 2 के प्रथम चरण में फीडर लगाने का समापन आर्य समाज मंदिर परिसर रातानाडा हुआ। द्वितीय चरण की शुरुआत पृथ्वीपुरा से बनाड़ रोड़ व आसपास के क्षेत्र में होगी। जोधाणा केनल क्लब के सचिव सुमित माहेश्वरी ने बताया कि सेवाकार्य में क्लब के प्रदीप वैष्णव ओर राजेन्द्र पाल आर्य ने कोरोना महामारी से एहतियात बरतते हुए प्रथम चरण की शुरुआत गणेश मंदिर रातानाडा से की और आसपास के सारे रजिस्टर्ड लोगों के घरो व अन्य चिन्हित जगहों पर बर्ड फीडर लगाए। इस प्रथम चरण में रातानाडा, शिकारगढ़, डिफेंस लैब, नेहरू कॉलोनी, पाबूपुरा, एयरफोर्स एरिया, सेनापति भवन, गोल्फ कोर्स, अभयगढ़, हाईकोर्ट कॉलोनी, पुलिस लाइन, राइका बाग, उम्मेद क्लब के पास के क्षेत्र में गर्मी से चिडिय़ाओं को बचाने के लिए बर्ड फीडर के माध्यम से दाना पानी की व्यवस्था की गई ओर लोगो को इनकी देखरेख का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में राजेंद्र पाल आर्य, आर्य समाज रातानाडा के मंत्री बृजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार, विनोद आचार्य, चंद्रकला व अन्य मौजूद थे।