पुलिस लाइन स्कूल में विकास कार्यों का उद्घाटन

  • रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी ने स्कूलों में कराए 68 लाख के कार्य

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी ने राजकीय उच माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में रोटरी वाश इन स्कूल कार्यक्रम के तहत किए गए कार्य का उद्घाटन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की मानद सदस्य नौनंद कंवर शेखावत भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।
क्लब अध्यक्ष राजश्री चोधरी व सचिव डॉ. विधि शाह ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भल्लूराम खीचड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीसीपी समसा शशि चौधरी मौजूद रही। सूरज प्रकाश, लक्ष्मण सिंह गहलोत, श्रीपाल लोढ़ा व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला ओझा भी उपस्थित रहे। संचालन वंदना जैन ने किया। कार्यक्रम में विनोद भाटिया, प्रियेश भंडारी, संजय मालवीय, पुनीत राव, श्रीपाल लोढ़ा, मनीष सांड का भी सहयोग रहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवांची गेट स्कूल में नवनिर्मित शौचालय एवं 20 नल वाले प्याऊ का उद्घाटन भी रोटेरियन क्लब की पद्मिनी समूह द्वारा किया गया। वहीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल गुलाबसागर में भी बनाई गई सुविधाओं का उदघाटन सीमा जोशी व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भल्लूराम खीचड ने किया। क्लब अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने बताया कि प्रीमियर एलोय और केमिकल्स के रमा और शशि मरडा द्वारा 30400 अमेरिकी डॉलर की राशि, रोटरी फाउंडेशन ग्लोबल ग्रांट के 10000 यूएसडी के योगदान और और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के 10000 डॉलर की सहायता से यह परियोजना पूरी की गई। पीडीजी विनोद भाटिया और प्रांतपाल हरीश गौड़ के सहयोग से इस ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के तहत 7 सरकारी विद्यालयों में यह कार्य हुए। क्लब अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने बताया कि ऐसी सात स्कूलों का चयन किया गया था जहां बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं का अभाव था। इन पर 36 लाख से अधिक की राशि खर्च की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button