शिविर में 72 लोगों ने करवाई कोरोना जांच
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बापू कॉलोनी प्रतापनगर में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोजन से पूर्व क्षेत्र के बूथ स्तरीय अधिकारी, चिकित्साकर्मी अदि द्वारा कॉलोनी में सर्वे किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रताप सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा दल द्वारा माइक के उपयोग से जन-सामान्य को शिविर की जानकारी दी गयी तथा बुखार, सर्दी, खांसी आदि व मधुमेह तथा उच्च-रक्तचाप आदि बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष रूप से कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया। फलस्वरूप शिविर में 72 क्षेत्रवासियों ने कोरोना जांच हेतु सैंपल प्रदान किए। इस दौरान बापू कॉलोनी के निवासी अकरम खान, मोहम्मद नासिर, इमरान खान ने बढ़ चढ़ कर मदद की। साथ ही आरएएस अधिकारी विकास राजपुरोहित, डॉक्टर प्रतापसिंह, डॉ रोहित व्यास, डॉ अमरीन खान, डॉ रईस मेहर ने शिविर संचालन किया।
इसके बाद प्रतापनगर जोन के इंसिडेंट कमांडर विकास राजपुरोहित ने कॉलोनी के अंदर चल रही कोरोना से संबंधित सर्वे गतिविधि के बारे में आमजन से जानकारी ली। बातचीत के दौरान जनता द्वारा राशन संबंधी कठिनाई बताये जाने पर क्षेत्र में सेवा दे रहे तीनों राशन डीलरों को मौके पर बुलाकर राशन संबंधी समस्याओं को राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप सुलझाने के निर्देश दिए।