CPL में खेलने का इच्छुक यह भारतीय खिलाड़ी, पहले लेना संन्यास होगा
सेवा भारती समाचार
नई दिल्ली।
मुंबई के अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने ने रॉबर्टियन प्रीमियर लीग (CPL) के प्लेयर्स ड्राफ्ट के लिए आवेदन दिया है लेकिन उन्हें BCCI से अनुमति नहीं मिलेगी क्योंकि उन्होंने अभी तक भारत के घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया है। बीसीसीआई ने 48 साल के प्रवीण तांबे को आईपीएल 2020 से भी अपात्र घोषित कर दिया है क्योंकि उन्होंने अबुधाबी में टी 10 लीग में हिस्सा लेकर बोर्ड के नियमों का उल्लंघन किया था।
BCCI के नियमों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को दूसरे देश की टी 20 लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई ने अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) लेना होता है। बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को एनओसी उसी शर्त पर प्रदान करता है जब वह खिलाड़ी आईपीएल सहित घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देता है।) युवराज सिंह को जब कैनरा में ग्लोबल टी 20 लीग में खेलना था तो उन्होंने भी पहले संन्यास की घोषणा की थी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, प्रवीण तांबे ने भी सीपीएल में खेलने के लिए पहले घरेलू क्रिेकट से संन्यास लेना होगा। वे एक सक्रिय घरेलू क्रिकेटर हैं और उन्होंने अबुधाबी में टी 10 लीक में भाग के बारे में बोर्ड के नियमों का उल्लंघन किया था। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को उनके बारे में फैसला लेना है। प्रवीण तांबे ने केनियाई प्रीमियर लीग के प्लेयर्स ड्राफ्ट में अपना नाम दिया है और ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स उन्हें खरीदेगी, लेकिन इससे पहले उन्हें बीसीसीआई की एनओसी की जरूरत होगी। प्रवीण तांबे ने 41 साल की उम्र में आईपीएल में आरक्षित रॉयल्स की तरफ से डेब्यू किया था। वे आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 33 आईपीएल मैचों में 30.5 की औसत से 28 विकेट लिए हैं। सीपीएल का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितंबर तक त्रिनिदाद और टोबेगो में खाली स्टेडियम में होना है। इस लीग के अधिकारियों ने अब खिलाड़ियों के बारे में कोई भी कम करने से इंकार कर दिया है।