शिविर में कोरोना सैंपलिंग की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। वार्ड 33 के आमजन को स्वप्रेरित कर कोविड-19 कैम्प में कोरोना सैम्पलिंग की गई। बीएलओ शौकत अली लोहिया ने बताया कि जोधपुर शहर के नार्थ परकोटा में आईसी उदयभान चारण, आयुष एडीपी राजपुरोहित, आयुष अमित परिहार, डॉ. तारा व्यास, प्रभारी शहर विधानसभा जुगल मुन्दड़ा के मार्गदर्शन में वार्ड 33 से सुपरवाइजर नीरज व्यास, बीएलओ मोहम्मद सखी, योगेश जोशी, मनीष भाटी, जगदीश व्यास, प्रेमप्रकाश सोलंकी, स्वास्थ्य मित्र कमल किशोर सोनी व हेमा भाटी ने कोविड-19 के कैम्प में भागीदारी में सैकड़ों लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की गई। कैम्प की शुरुआत में सभी क्षेत्रवासियों का कोरोना सैम्पलिंग के लिये ऑनलाइन आरटी-पीसीआर एप से सभी का रजिस्ट्रेशन किया गया।