ब्यूटी प्रो पर ब्यूटी कोर्स के द्वितीय बैच का समापन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। ब्यूटी प्रो अकादमी पर नि:शुल्क ब्यूटी कोर्स के द्वितीय बैच का समापन समाहरोहपूर्वक किया गया। होटल फर्ऩ रेजीडेंसी ब्यूटी प्रो के सभागार में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अकादमी की निदेशिका गीतांजली सोनी ने बताया कि भारत में ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर नई बुलंदी पर है। भारत पूरी दुनिया में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के उपभोग में दूसरे नंबर पर आता है। ब्यूटी के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए ब्यूटी प्रो अकादमी द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया गया था। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को स्किन केयर, मेकअप, हेयरस्टाइल, कॉस्मेटोलॉगी, नेल ब्यूटी और नेल आर्ट एवं स्पा जैसे प्रमुख विषयों पर प्रैक्टिकल जानकारी प्रदान की गयी। सभी प्रतिभागियों ने ब्यूटी प्रो अकादमी के मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अभी भारत मे जिस तरह के हालात है उसी के आधार पर ये प्रतिभाएं ब्यूटी कोर्स सीखकर आत्म निर्भर बनकर भारत का भविष्य बनेगी, इनकी आत्म निर्भरता इनके परिवार एवं इनकी जिंदगी के लिए वरदान साबित होगी, भविष्य में इनको किसी प्रकार की समस्या नही आएगी क्योंकि ये अपने पैरों पर खड़ी होकर अपनी जिंदगी खुद संवार सकती है।