इरफान बेली को जिला कलक्टर ने किया सम्मानित
- समाज सेवा के लिए इरफान बेली हुए सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 में कोरोना वॉरियर्स के रूप विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले को जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में भारतीय युवा कांग्रेस महासचिव व समाजसेवी इरफान बेली द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोविड-19 में बेहतर सेवाएं देने वाले समाजसेवियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में कलेक्ट्रट परिसर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा कोविड-19 के दौरान कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में भारतीय युवा कांग्रेस महासचिव व समाजसेवी इरफान बेली द्वारा गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री व मास्क का वितरण सहित कई समाजसेवा सम्बन्धि कार्य किए जाने के लिए प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।