कोरोना जागरूकता अभियान के तहत कोराना संक्रमण से बचाव पर जागरूकता प्रदर्शनी

सेवा भारती समाचार

पाली। कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा गांधी मूर्ति स्थित हरिशचन्द्र माथुर पुस्तकालय में कोराना संक्रमण से रोकथाम एवं इसके बचाव विषय पर जागरूकता प्रदर्शनी का जिला कलक्टर अंश दीप ने शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात जिला कलक्टर एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी तथा क्वारेटीन समिति के सदस्य व जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला कलक्टर अंश दीप ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए फ्लेक्सों एवं पोस्टरों पर दी गई बचाव संबंधी जानकारी को आमजन को जागरूक करने के लिए महत्वूपर्ण बताया। कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर के इस्तेमाल, बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी का ध्यान रखने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थुकने की सलाह को जरूरी बताते हुए कहा कि बिमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है इसलिए व्यक्तिगत सावधानी को कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि अनलाॅक व्यवस्था में लोगों ने कोरोना का हल्के में लिया है जिससे संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ सकती है। जिसको रोकने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक दर्शक प्रदर्शनी को देखे और सरकार द्वारा दिये गए प्रोटोकाॅल का प्रयोग करे। जिससे वे स्वयं अपना बचाव करने के साथ ही कोरोना संक्रमण को आगे फैलने से रोकने में मद्दगार होंगे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूकता अभियान जिले में 7 जुलाई तक चलेगा। जिसमें आमजन को संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार सावचेत करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एक माह के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने नागरिकों से इस प्रदर्शनी को देखकर सावधानियों को दैनिक जीवन में आत्मसात करने की अपील की है। नगर परिषद की सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई जानकारी से आमजन जागरूक होगा व कोरोना से बचाव की सावधानियों को अपनाएंगा। उन्होंने कहा कि सभी को सतर्क रहकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है।
क्वांरिटन समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई ने प्रदर्शनी में लगाए जागरूकता संबंधी पोस्टर व जानकारी को महत्वूपर्ण बताते हुए लोगों के लिए उपायोगी बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है साथ ही लोगों को भी जागरूक रहकर कोरोना से लड़ाई लडने में सरकार का सहयोग करना जरूरी है। कोरोना महामारी के प्रति हमारी छोटी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में चित्रों व फ्लेग्स के माध्यम से जानकारी को बेहतरीन तरिके से प्रदर्शित किया गया है जो कोरोना से बचाव के संबंध में किए गए उपायों को आमजन के जीवन में ढ़ालने के लिए प्रेरित करेंगी। कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी एक जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक गांधी मूर्ति स्थित हरिशचन्द्र माथुर पुस्तकालय की गैलेरी में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री की अपील, कोरोना से डरे नहीं सावधानी बरते, क्वारेंटाइन व्यवस्था, मनरेगा योजना में श्रमिक बंधुओं को रोजगार, कोरोना संकट के समय सार संभाल एवं सेवा का संकल्प, प्रदेशवासी व हर पशु पक्षी की जीवन बचाना, महामरी से घबराएं नहीं सुरक्षित रहे, प्रदेश व जिले में चलाए जा रहे कोविड़ 19 जागरूकता अभियान एवं इसमें सहयोग दे रही संस्थाएं, जिले में जागरूक रथो, नुक्कड़ नाटकों, कार्टून चरित्रों, पैम्पलेट पोस्टर, सनपैक, सनबोर्ड के माध्यम से प्रचार प्रसार की गतिविधियां, मनरेगा स्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव, निराश्रितों का भी सहारा बने, रैलियों का आयोजन, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जागरूकता संदेश, जिले में विभिन्न स्थानों पर शपथ ग्रहण समारोह, कोरोना से बचने के लिए अनिवार्य सावधानियों के साथ ही प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माना आदि को फ्लेक्स एवं पोस्टर, बैनर के द्वारा आर्कषक ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, जनप्रतिनिधि राकेश भाटी, प्रकाश सांखला, मोहन हटेला, जीवराज बोराणा, आमिन अली रंगरेज, कन्हैयालाल परिहार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रामदयाल राठौड़ सहित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
फोटो केप्शन 01 से 05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button