सडक़ मार्ग में आने वाले अतिक्रमण हटाए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशन में अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा निरन्तर अतिक्रमणों तथा अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है। प्राधिकरण दस्ते द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों को बंद करवाते हुए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान डीपीएस सर्कल, पाल रोड़ जोधपुर पर पाबूजी सब्जी, फ्रूट एण्ड डेयरी फार्म के आगे सडक़ भाग में 20 गुणा 40 फीट में तथा महादेव फ्रेश आइसक्रीम दुकान के आगे सडक़ भाग में 30 गुणा 20 फीट में अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण पाया गया। दस्ते द्वारा उक्त दोनों अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाया जाकर सख्त हिदायत दी गई कि सडक़ भाग में किसी प्रकार का अवैध, अनाधिकृत निर्माण एवं अतिक्रमण नहीं करें। गहलोत ने बताया कि ग्राम सांगरिया, पाल मेला रोड़, खसरा सं. 84/4 भू.सं. 15-सी पर लगभग 40 गुणा 20 फीट में नया निर्माण प्रथम तल पर ईंटों से हॉल का निर्माण किया जा रहा था। वक्त मौका निरीक्षण अप्रार्थी के पास दस्तावेज नहीं होनें पर दस्ते द्वारा उक्त अवैध एवं अनाधिकृत निर्माण कार्य को बंद करवाया गया तथा उपस्थित अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन किसी प्रकार का निर्माण नही करें। गहलोत ने बताया कि इसी प्रकार पाल मेला रोड़, जोधपुर के मौका निरीक्षण के दौरान सडक़ भाग में भिन्न-भिन्न स्थानोंं पर अतिक्रमण तथा कृषि भूमि पर लगभग 80 गुणा 15 फीट में 8 दुकानों का निर्माण पाया गया। जेडीए दस्ते द्वारा उक्त सभी अतिक्रमियों को सख्त हिदायत दी गई सडक़ मार्गाधिकार में किए गए अतिक्रमणों को स्वयं तुरन्त प्रभाव से हटा लें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण ध्वस्त कर हटाने की कार्यवाही की जावेगी। प्राधिकरण दस्ते द्वारा प्राधिकरण आयुक्त के निदेशन में ग्राम झालामण्ड़ व्यास कॉलेज के समीप खसरा संख्या 413 की ओर जाने वाली 60 फीट रोड़, खसरा संख्या 343 व ग्राम कुड़ी भगतासनी के खसरा संख्या 326 प्राधिकरण की भूमि पर जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर के स्वामित्व की भूमि के साईन बोर्ड लगाये गये। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार पूर्व मनोज सोलंकी, प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक करनाराम, पटवारी पूर्व देवेंद्र सिंह चौहान, पटवारी दक्षिण धर्मेन्द्र सिंह मय प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।