आम नागरिकों के लिए आधार सेवा केंद्र प्रारंभ

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। आम नागरिकों के लिए जिले का प्रथम आधार सेवा केन्द्र रॅायल अंसल प्लाजा मॅाल में प्रारंभ हुआ। इस आधार सेवा केन्द्र में वातानुकूलित अत्याधुनिक सुविधाएं जिसमें 5 रजिस्ट्रेशन काउन्टरर्स, 8 आधार नामांकन डेस्क, वेटिंग कक्ष की सुविधाएं उपलब्ध है। सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक एस एल भाटी ने बताया कि भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (आधार) भारत सरकार द्वारा अधिकृत जोधपुर जिले का प्रथम आम नागरिकों के लिए आधार सेवा केन्द्र में वर्तमान में प्रतिदिन 400 लोगों को आधार से संबंधित सुविधाएं देने का लक्ष्य रखा गया है जिसे आवश्यकता पडऩे पर नामंाकन मशीनें बढाई जायेगी। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों द्वारा अॅान लाईन समय लेकर आधार से संबंधित सेवाएं ली जा सकती है जिससे समय की बचत होगी। नागरिकों द्वारा सीधे ही नामंाकन केन्द्र पहुंच कर भी सेवाएं प्राप्त की जा सकती है जिसमें लाईन लगाकर क्रमवार सेवाएं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आधार से संबंधित नामाकंन, संशोधन, प्रिण्ट एवं अन्य सुविधाएं निर्धारित दरों पर की जाएगी। आधार संबंधित सेवा के लिए आवश्यक, मान्य दस्तावेज की सूचि आधार की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्राधिकरण के प्रतिनिधि एवं केन्द्र प्रबंधक खेमराज सिंह ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए यह केन्द्र सप्ताह में सात दिन प्रात: 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्यरत रहेगा। वरिष्ठ नागरिकों एवं गर्भवती महिलाओं के कार्य प्राथमिकता के आधर पर किए जाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है तथा विशेष योग्यजनों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी एवं केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार सीमित सुविधाओं के साथ कार्य प्रारंभ किया गया है तथा सरकार के निर्देशों की समय-समय पर पालना भी सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button