आफरी के वैज्ञानिक डॉ. तोमर को दी विदाई
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर के वैज्ञानिक डॉ. यूके तोमर को उनकी सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आफरी निदेशक एमआर. बालोच एवं आफरी परिवार ने उनके सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सम्पूर्ण कार्यक्रम वेबिनार के माध्यम से किया गया तथा सभी ने अपने विचार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रेषित किए। डॉ. तोमर 1992 से आफरी में वैज्ञानिक पद पर कार्यरत थे तथा विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने 26 शोध परियोजनाओं को पूर्ण किया। उनके द्वारा आनुवांषिकी के क्षेत्र में नीम, अरडू, गुग्गल पर उल्लेखनीय कार्य किया। उनके अनेक शोध पत्र देश-विदेश के ख्याति प्राप्त जर्नल में प्रकाशित हो चुके है।