शिविर में 131 लोगों की कोरोना सैंपलिंग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सरदारपुरा में होली चौक स्थित कुम्हारों के नोहरा परिसर में कोविड-19 के कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 131 लोगों की जांच की गई। बीएलओ शौकत अली लोहिया ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी विकास राजपुरोहित, डॉ. तेजस मित्तल, डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन व सरदारपुरा बी रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जिंदल, तरूण कटारिया व सुनील अग्रवाल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर अविानश माथुर, मनीष देव, बाबूसिंह कोहली, गजसिंह, महेन्द्र कुमार शर्मा, अरूण कुमार अबोटी, ललित भगतानी सहित एएनएम अनिला विश्नोई, प्रियंका जांगिड़, करिश्मा पटेल, प्रिया आसेरी, मनीता, मनीषा, धापू, अंजली, स्वास्थ्य मित्र अर्शी नाज व मोईन अख्तर लोहिया ने सहयोग किया। शिविर में बीएलओ शौकत अली लोहिया के जन्म दिन पर केक कटाकर बधाइया दी गई।