शहीदों की याद में किया रक्तदान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। गलवान घाटी में देश की रक्षार्थ शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में गौरव सैनानी संस्थान की ओर से डिगाड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेंं रक्त दाताओं का हौसला अफजाही करने के लिये राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम डागा, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चैधरी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण धनाडिया पहुंचे। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि शिविर में हनुमान खोजा, नरेश मेघवाल, विपिन, अंशुल, जयवीर चैधरी, साबुराम, तुलसीराम, राजु, अशोक थोरी सहित गौरव सेनानी संगठन, सारण नगर व 10 दुकान मार्केट एसोसिएशन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए व्यवस्थाओं का संचालन किया। शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।