चने की सरकारी खरीद की मांग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हंसराज प्रजापत ने पदाधिकारियों के साथ राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद राजेन्द्र गहलोत का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस दौरान मौजूद मोर्चा के प्रतिनिधियों ने चने की सरकारी खरीद को पुन: शुरू करवाने की मांग की। राज्यसभा सांसद गहलोत ने आश्वासन दिया कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री कार्य कर रहे हैं और यहां की समस्या उच्च स्तरीय नेताओं के ध्यान में लाउंगा। स्वागत कार्यक्रम में प्रहलाद बजाज, धनराज मकवाना, महेंद्र सिंह शेखावत, किसनाराम, प्रदीप कुमार, घनश्याम धागा, दीपक कच्छावाह मौजूद रहे।