भारतीय ग्राहक लड़ेगा अब सीधा चाइना से : नारायण भाई शाह

  • सेवा भारती समाचार
  •  अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की वीडियो कॉन्फ्रसिंग बैठक सम्पन्न

जोधपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जोधपुर प्रांत की एक ऑनलाइन बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जोधपुर प्रांत व राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रांत, जिला सहित कुल 19 कार्यकर्ता ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रसिंग के जरिए जुड़े। ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह मुख्य अतिथि के नाते प्रांत के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह बड़ौदा ने अपने उद्बोधन में कहा ग्राहक पंचायत को कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में ग्राहकों से जुडऩे का सुवसर है। ग्राहक पंचायत को जनता के साथ हो रही सामान्य समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी और समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराकर आमजन के साथ हो रहे शोषण का निराकरण किया जा सकता है। शाह ने बताया कि अब ग्राहक लड़ेगा सीधा चाइना से इसका सीधा अर्थ है ई-कॉमर्स से है। जिसमें सबसे बड़ी भूमिका ग्राहक की है और वर्तमान में भारतीय आमजन व ग्राहक चाइना के लिए चुनौती बना हुआ है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद सैनी ने बताया देश का आमजन, ग्राहक भी एक योद्धा है भारत की सेना बॉर्डर पर लडग़ी और देश की जनता आर्थिक दृष्टि से बाजारों में चाइना के उत्पादों का बहिष्कार कर अर्थ तंत्र को फैलकर खरबों रुपयों से चाइना को हानि पहुंचायेगी । स्वदेशी की भावना को आम नागरिक व ग्राहकों को जागरूक कर उन्हें स्वदेशी उत्पादों की तरफ प्रेरित करने हेतु जनवाणी के कार्यक्रम कर प्रशासन के साथ मित्रवृत तालमेल बैठाकर ग्राहक व संगठन को दक्ष बनाने का कार्य तत्परता से किया जा सकता है।
प्रांत सचिव धर्मेंद्र सोनी ने बैठक का संचालन किया व जोधपुर प्रान्त की तरफ से कोविड- 19 में लॉक डाउन में आमजन के साथ आई समस्याओं को कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत करवाया। अन्य जिलों जैसे बाड़मेर, बीकानेर, जालोर से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने जिलों में संगठन द्वारा किए गए कार्यों से अवगत करवाया। सुनील जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने बताया 5 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी जागरण कि और से चलाए जा रहे डिजिटल हस्ताक्षर अभियान को व्यापक रूप में राज्यो, शहरों, नगरों, तहसीलों तक आमजन में जाकर कार्यक्रम को सफल बनाना है।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. राधेश्याम अग्रवाल ने संगठन के बारे जानकारी दी और सदस्यता की सूची व वार्षिक लेखा जोखा केंद्र को समय पर भेजने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। बैठक के अंत में प्रांत संगठन मंत्री पुखराजचोपड़ा ने बैठक में उपस्थित हुए सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रांत पदाधिकारियों व जिलों से जुड़े कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।
बैठक में प्रांत के अध्यक्ष प्रकाश सिंघवी संगठन मंत्री, अंजूलता सोनी, सुनीता कासट बाड़मेर से ताराचंद चोपड़ा, रमेश गौड़, भूपत कोठारी, गणपत लुकड़ बीकानेर से शिव कुमार व्यास, मदन सिरोलिया, जालोर से प्रदीप माथुर करीब 19 पदाधिकारियों ने ऑनलाइन जुडक़र अपनी उपस्थिति दर्जकर वीडियो कॉन्फ्रसिंग बैठक को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button