वैश्विक महामारी कोरोना में दी गई आपकी सेवाओं को देश हमेशा याद रखेगा : प्रोफेसर अयुब खान

  •  कायमखानी समाज विकास समिति ने किया एक सौ एक कोरोना योद्धाओं का एजाज

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। कायमखानी समाज विकास समिति के संयोजक इकबाल एच. कायमखानी ने बताया कि समाजसेवी व प्रोफेसर अयुब खान, इकबाल अली रंगरेज व महामंदिर सी.आई. सुमेरदान चारण, पीर मोहम्मद अरशद कादरी के मेहमाने खास में वर्तमान समय में वैक्ष्विक महामारी कोरोना काल में सूर्यनगरी जोधपुर शहर में अलग-अलग विभागों व क्षेत्रों से अपनी जीवन को जोखिम में डालकर आमजन की जिन्दगियों को बचाने, कोरोना से बचाव और जागरूकता के साथ लॉकडाउन में सभी क्षेत्रों में आमजन की जरूरतों को पूरा करने में उत्कृष्ठ व उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले एक सौ एक कोरोना योद्धाओं का मदरेणा कॉलोनी स्थित मदरसा अहले सुन्नत मदीना इस्लामिया के सभागार में एजाज किया गया।
समिति के संयोजक इकबाल एच. कायमखानी ने कहा कि समाजसेवी व प्रोफेसर अयुब खान ने कोरोना योद्धाओं की हौंसला अफजाई करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि वैक्ष्विक महामारी कोरोना में अपनी जीवन को जोखिम में डालकर आमजन की जिन्दगियों को बचाने, कोरोना से बचाव, कोरोना सैम्पलिंग कार्य और व्यापक जागरूकता के साथ लॉकडाउन में सभी क्षेत्रों में आमजन की जरूरतों को पूरा करने आप सभी ने समुदाय की सेवा के लिये कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएँ देते हुए भारत के बेहतरीन मूल्यों का अनुकरणीय कार्य किया है। इन सेवाओं के लिये यह एजाज मात्र आपकी हौंसला अफजाई है, आपकी सेवाओं को देश हमेशा याद रखेगा। सचिव आबिद खान ने कहा कि समाजसेवी व प्रोफेसर अयुब खान के मुख्य आतिथ्य में शौकत अली लोहिया, डॉ. इमरान खान, डॉ. रईस खान मेहर, सरला जोशी, डॉ.फैजान हाशमी, गुलाम मोहम्मद सेवा भारती, अकरम खान, मोहम्मद आरिफ रिजवी, डॉ.जीशान अली अंसारी, अयूब कायमखानी, अनीता विश्नोई, गोपाल सियाग, डॉ.प्रेम सिंह, संतोष जोशी, सना कुरेशी, खुशबू कंवर, कंचन नवल, सीता देवी, अनीश खान, अशफाक अहमद, गुलाब मोहम्मद, अब्दुल सलाम, कुलदीप दाधीच, डॉ.देवेंद्र सिंह, मोहन मलिंदा, साबिर खान कायमखानी, डॉ.वसीम अकरम, हेमाराम, डॉ.सुमित प्रजापत, मदन लाल, सागर, डॉ.विवेक व्यास, अनवर खान, सुमेर दान चारण, ओम प्रकाश पंवार, महेंद्र, विक्रम परिहार, सचिन प्रजापत, अनिल, डॉ.मोहम्मद अरशद, अब्दुल रहमान, बबीता, डॉ.आदम सिसोदिया, शेशकरण, सत्तार खान, नदीम खान, पर्शमल बलोतिया, संतोष वैष्णव, खुशालराम सोंलकी, बंशीलाल, जितेन्द्र परिहार, डॉ.जसवंत कंवर, मोहम्मद जाकिर, शाहीन, किरण विश्नोई, डॉ.मोहम्मद सुलतान, नितेश राठी, रेखा आचार्य, अलताफ मोहम्मद, कमला, नजमा बानो, चेनाराम, गोपाल व्यास, फिरदोस कासिम, अब्दुल जमील, नटवर भार्गव, अब्दुल शकूर गोरी, इमरान खान, सीमा जोशी, अजीजुल्लाह खान, मंजू यादव, हेमाराम, डॉ. शाह मोहम्मद, लवलेश शर्मा, मोहम्मद आदिल, अनवर राव, सिराजुद्दीन अब्बासी, नासिर पठान, इस्लामुद्दीन अब्बासी व अजंता विश्नोई को उत्कृष्ठ व उल्लेखनीय सेवाएं देने के उपलक्ष में कोरोना योद्धा एजाज से नवाजा गया। इस मौके पर एजाज समारोह के सफल आयोजन में समिति के पदाधिकारियों में रशीद खान, अकबर खान, मुमताज खान, अब्दुल हमीद, सुमेर खान, शाहबाज खान मोन्टू, साजिद खान एडवोकेट, अमजद खान, शाहरूख खान, रियाजुद्दीन राजू, रजाक खान व नईम खान ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button