जेडीए अध्यक्ष ने किया पौधरोपण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा द्वारा अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। इससे पूर्व जेडीए आयुक्त मेघराज सिंह रतनू एवं सचिव हरभान मीणा द्वारा नव संभागीय आयुक्त का प्राधिकरण कार्यालय में स्वागत किया गया। डॉ. समित शर्मा ने परिचयात्मक बैठक के दौरान प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारियों व रिक्त पदों के बारे में आवश्यक जानकारी लेते हुए प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में करवाए जाने वाले विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दौरान प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू, सचिव हरभान मीणा, निदेशक वित्त ओपी सिरवी, निदेशक अभियांत्रिकी लाडूराम विश्नोई, निदेशक विधि जगदीश कुमार, कार्यवाहक निदेशक आयोजना अनुज अग्रवाल, उपायुक्तगण अनिल पूनिया, ओपी विश्नोई, पुष्पा हरवानी, अधीक्षण अभियन्ता सुखराम चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहें। संभागीय आयुक्त एवं अध्यक्ष जेडीए डॉ. समित शर्मा ने प्राधिकरण कार्यालय में मानसून के आगमन व मानसून से पेड़-पौधों व हरियाली पर पडऩे वाले अच्छे प्रभाव तथा आमजन को वृक्षों की महत्ता बताने के उद्देश्य से प्राधिकरण कार्यालय स्थित पार्क में पौधरोपण किया गया।