बेल पत्र के पौधों का रोपण किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान की ओर से औषधीय पौधारोपण का पांचवा चरण सरदारपुरा पुलिस थाने में पौधारोपण कर मनाया। संस्थान के अध्यक्ष कपिल अरोड़ा ने बताया कि औषधीय पौधे लगाने के पांचवे चरण में सरदारपुरा थानाधिकारी लिखमाराम ने थाना परिसर में स्थित ग्रीन वैली में जडी बूटियों व औषधियों नीमगिलोय, आम, हरसिंगार, पीपल, बेल पत्र आदि के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से थानाधिकारी लिखमाराम का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अरोड़ा ने बताया कि संस्थान की ओर से जडी बूटी औषधीय पौधे शहजन, हरसिंगार, एलोवीरा, वसा, तुलसी, निर्गुण्डी आदि के पौधे लगातार विभिन्न चरणों में शहर के विभिन्न पुलिस विभाग व अन्य विभागों में पौधारोपण किए जा रहे है। इस अवसर पर सुरेश प्रकाश शर्मा, विजयलक्ष्मी अरोडा के अलावा पुलिस थाना के जवान मौजूद थे।