नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई
- कोरोना के रोकथाम संबंधी समस्त सैल के प्रभारियों की बैठक आयोजित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने सहित अन्य सावधानियों की सख्ती से पालना सुनिज्चित की जाए। इनका उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद अधिकतर गतिविधियां शुरू होने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा है, ऐसे में जिले में जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संक्रमण से बचाव की तमाम पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिज्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं हो। जिला कलेक्टर ने कलेक्टे्रट सभागार में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चिकित्सा, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों में बेहद अच्छा कार्य करते आए है साथ ही आने वाले समय और अधिक प्रोएक्टिव रहकर कार्य करे, क्योंकि विशेषज्ञों ने आने वाले समय कोरोना की स्थिति और विकट होने की आशंका जाहिर की है। जिला कलेक्टर ने कोविड से निपटने के तीन मापदण्डों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जिले में आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियों को निरंतर जारी रखा जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण की आगामी स्थिति से निपटने के लिए जिले में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में संक्रमण बढऩे की आशंका को देखते हुए जांच सुविधा, आईसीयू बैड एवं वेंटीलेटर आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लगातार सर्विंलास पर जोर देने के साथ ही जांच का दायरा बढ़ाने, कांटेक्ट टे्रसिंग आदि कार्यवाही के साथ मृत्यु दर नगण्य स्तर पर लाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिशद इन्द्रजीत यादव, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर समा, एडीएम सिटी सीमा कविया, एम्स के डॉ नवीन दत्त, सीएमएचओं डॉ बलवंत मंडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।