खेजड़ी के वृक्ष काटने पर जताया विरोध
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 23 में कुछ क्षेत्रवासियों ने खेजड़ी व अन्य हरे वृक्ष काट दिए। इसकी गुरु जंभेश्वर वन्यजीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान अखिल भारतीय बिश्नोई कमांडो फोर्स को सूचना मिलने पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज खेड़ी व संस्था के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर देखा तो खेजड़ी एवं अन्य दर्जन भर पेड़ काटे हुए मिले। इस पर पर्यावरण प्रेमियों ने जिला कलेक्टर, तहसीलदार व पटवारी को लिखित में रिपोर्ट देकर खेजड़ी एवं अन्य पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान श्रीराम सोऊ, किशन एकलखोरी, इंद्रजीत गीला, राजवीर जाणी व रामनिवास धोरु सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।