डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश

  • नगर निगम उत्तर के नवनियुक्त आयुक्त ने ली विभिन्न शाखाओं की अलग-अलग बैठकें

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। नगर निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने कार्यभार संभालने के बाद नगर निगम के विभिन्न शाखाओं की अलग अलग बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने अभियंता शाखा, राजस्व शाखा, लैंड बैंक ,लेखा शाखा, नांदड़ी गौशाला, मैरिज पैलेस, भू उपयोग परिवर्तन, भवन निर्माण अनुमति, निगम गैराज, स्वच्छ भारत मिशन, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, नगरीय सफाई व्यवस्था, अग्निशमन शाखा और एनयूएलएम शाखा के अधिकारियों की अलग-अलग बैठक ली। तोमर ने कहा कि नगर निगम का पहला कार्य शहर की सफाई, सीवरेज, रोड लाइट व्यवस्था को बनाए रखना है। आयुक्त तोमर ने सफाई बैंक के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफ़ाई विंग के अधिकारी सफाई कर्मचारियों के समय पर वार्ड में पहुंचने, ड्यूटी समय के दौरान कार्य स्थल पर मौजूद रहने की मॉनिटरिंग करें, साथ ही मुख्य सडक़ों की सफाई व्यवस्था को भी व्यवस्थित किया जाए। आयुक्त तोमर ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को भी और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए और कहा कि जहां कहीं भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण के वाहन नहीं पहुंच रहे हैं वहां तक वाहन पहुंचाने की व्यवस्था की जाए ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। अभियंता शाखा की बैठक के दौरान आयुक्त तोमर ने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली, साथ ही निर्देश दिए कि जहां कहीं भी कार्य अधूरे हैं उन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ,ताकि मानसून सीजन के दौरान शहरवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने शहर के सभी मेनहोल कवर करने, संभावित खतरों के स्थान वाले बरसाती नालों पर साइन बोर्ड लगवाने, टूटे हुए नालों की मरम्मत करने के कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान नगरनिगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने निगम की आय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का नगरीय विकास कर, हाउस टैक्स, लीज या अन्य बकाया है उन्हें अंतिम नोटिस जारी कर जल्द से जल्द बकाया वसूल किया जाए साथ ही बकाया भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। तोमर ने राजस्व अधिकारियों को निगम की आय बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही इसकी नियमित मॉनिटरिंग की भी बात कही है। तोमर ने निगम में भू उपयोग परिवर्तन, भवन निर्माण अनुमति, लीज डीड, सब डिवीजन और संयुक्तिकरण के लंबित प्रकरणों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों को सूचीबद्ध कर जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। बैठक में नगर निगम उपायुक्त अयूब खान, उपायुक्त अश्वनी के पंवार, उपायुक्त आकांक्षा बैरवा सहित समस्त शाखा के मुख्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button