सूचना केन्द्र में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन का शुभारंभ
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की जोधपुर इकाई की ओर से सूचना केन्द्र को भेंट की गई ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन का शुभारंभ जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी साक्षी पुरोहित ने किया। शुभारंभ के बाद उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार की दिशा में जार की यह अनुकरणीय पहल है।
जार के जिलाध्यक्ष सुरेश पारीक ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकटकाल में यह सेनेटाइजर मशीन सूचना केन्द्र आने वाले मीडियाकर्मियों एवं अन्य आगन्तुकों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस कार्यक्रम में जार के सचिव गुरुदत्त अवस्थी, संगठन मंत्री सैयद मुनव्वर अली, महेश व्यास, अनिल शर्मा, कमल जोशी, इम्तियाज अहमद, मुकेश श्रीमाली एवं जितेन्द्र पुरोहित सहित कई मीडियाकर्मी उपस्थित थे।