स्वास्थ्य विभाग की मिलावटखोरी पर बड़ी कार्यवाही

#Sevabharatinewsमिलावट के संदेह पर करीब दो लाख रुपए कीमत की 3 हजार किलो मिर्ची मसाला जब्त

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले व मिलावटखोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। इसी के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से आमजन तक शुद्ध खाद्य सामग्री पहुंचे इसके लिए समय-समय पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाकर मिलावटखोरो के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि मिलावट की शिकायत के अनुसार खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जोधपुर के माता का थान स्थित बाबा रामदेव नगर में मदनलाल भील उर्फ पिंटू के घर पर दबिश देकर खाद्य सुरक्षा टीम ने बेनाम 3000 किलोग्राम मिर्ची जप्त कर सैम्पल लेकर जांच के लिए फ़ूड लेबोरेट्री भेजे है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही तक उक्त गोदाम को सील कर दिया। डॉ. मण्डा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा व रेवतसिंह की टीम द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। खाद्य सुरक्षा दल के अनुसार जप्त मिर्ची मसाले की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि दबिश के दौरान प्रथम दृष्टया मिर्ची मसाले में कलर व अन्य मिलावटी पदार्थ होने के सबूत मिले है। यह मिलावटखोरी का काम अपने ही घर मे जो कि कच्ची बस्ती की तंग गलियों में स्थित है, वहां बिना किसी पंजीकृत फर्म के कर रहा था ताकि विभागीय नजरों से बच सके। यह मिलावटी मिर्ची मसाला उन फेरी वाले लोगो को बेचा जा रहा था जो गांव-गांव व गली-गली जाकर लोगों को सस्ते दामों पर बेचते हैं। जप्त मिर्ची मसाले को खाद्य सुुरक्षा के मापदंडों के तहत जांचा जाएगा एवं नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button