स्नो बेसबॉल विजेता खिलाडिय़ों से मुलाकात की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारत सरकार एवं युवा खेल मंत्रालय द्वारा मार्च महीने में आयोजित हुए खेलो इंडिया विंटर गेम्स में बेसबॉल के विजेता खिलाडिय़ों से मंगलवार को राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने मुलाकात की। गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स में कुल 14 इवेंट्स हुए, जिसमें स्नो बेसबॉल खेल में राजस्थान के पुरूष वर्ग ने सिल्वर व महिला वर्ग ने ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया। इस मौके पर खेल मंत्री ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। इसके साथ ही विजेता खिलाडिय़ों ने खेल मंत्री से निर्धारित स्कोलरशिप व आउट ऑफ टर्न नौकरी की मांग रखी, जिस पर उन्होंने खिलाडिय़ों के इस विषय पर जल्द की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जोधपुर के कई खिलाडिय़ों ने शिरकत की।