सेनेटाइजर स्टैंड, फेस शील्ड व मास्क वितरित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला सेशन न्यायाधीश) जोधपुर के अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान क्राफ्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर जिले के समस्त न्यायालयों के लिए पेडल ऑपरेटिंग सेनेटाइजर स्टैंड का वितरण किया गया। साथ ही कर्मचारियों को फेस शील्ड, मास्क उपलब्ध करवाए गए। समस्त कर्मचारियों को कार्यालय में कार्य के दौरान कोविड-19 से सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए। विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव ने बताया कि इससे पूर्व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में राघवेन्द्र द्वारा मेडिकल टीम के साथ जिला मुख्यालय स्थित न्यायालयों परिसरों का निरीक्षण किया गया। कोविड-19 की रोकथाम के लिए न्यायालय परिसर, जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, केन्द्रीय कारागृह, किशोर गृह व अन्य कार्यालयों में पेडल आपरेटेड सेनिटाईजर डिस्पेंसर मशीन वितरित की गई।