कल नहीं होगी पेयजल आपूर्ति
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कायलाना पम्प हाउस, क्रिया का झालरा पम्प हाउस के रखरखाव का कार्य, ग्रेविटी मेन लाइन में स्थित वॉल्व की ग्रिसिंग आदि का कार्य एवं कैनाल की पानी आवक कम हो जाने की पूर्ति के लिए गुरुवार की रात 8 बजे से 9 जुलाई की रात्रि 8 बजे तक कायलाना फिल्टर हाउस बंद रहने के कारण फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में 9 जुलाई को पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिक विभाग नगर खण्ड-प्रथम के अधिशाषी अभियंता मनोज भवण ने बताया कि 9 को होने वाली जलापूर्ति 10 को कम दबाव एवं देरी की जायेगी एवं 10 को होने वाली पेयजल सप्लाई 11 जुलाई को की जायेगी। इससे जोधपुर शहर के परकोटा का भीतरी क्षेत्र, समस्त प्रताप नगर जल वितरण क्षेत्र, सूरसागर व कबीरगर जल वितरण क्षेत्र, मसूरिया जल वितरण क्षेत्र, सरदारपुरा जल वितरण क्षेत्र, नागोरी गेट के बाहर का क्षेत्र, पावटा, पृथ्वीपुरा, मानजी का हत्था इत्यादि स्थान पर पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार लालसागर पम्प हाउस परिसर एवं फिल्टर प्लांट में अति आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए गुरुवार को रात 9 बजे से 9 जुलाई रात 9 बजे तक कायलाना एवं सुरपुरा फिल्टर प्लांट से जुडे जोन एवं क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित व कम दबाव से होगी। तथा 9 जुलाई को की जाने वाली सप्लाई 10 जुलाई एवं 10 जुलाई को की जाने वाली जलापूर्ति 11 जुलाई को की जावेगी। जनस्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग नगर खण्ड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता राणुराम चौधरी ने बताया कि सुरपुरा फिल्टर हाउस संबंधित क्षेत्र इन्द्राकॉलोनी, पोलो प्रथम एवं द्वितीय, धर्मनारायण जी का हत्था, मीरासी कॉलोनी, राममौहल्ला, नागौरीगेट, रामबाग, खेतानाडी, महामन्दिर, मानसागर, बीजेएस समस्त क्षेत्र, गांधीपुरा, मानजी का हत्था, पावटा ए, बी, सी रोड, महावीरनगर, गुलजारनगर, शक्तिनगर, शिवशक्ति नगर, महादेव नगर, परिहार नगर, भदवासिया, सांसी बस्ती, उदयमन्दिर हरिजन बस्ती, कागा क्षेत्र, मदेरणा कॉलोनी, रामसागर, राजीव गांधी कॉलोनी, गांधीनगर, शिव सागर, माता का थान समस्त क्षेत्र, अशोक कॉलोनी, भाखरबाडा, लालसागर क्षेत्र, 8 मील, नागौरी बेरा, मण्डोर क्षेत्र, मगरा पूंजला क्षेत्र, पहाडगंज प्रथम एवं द्वितीय, सुखाला बेरा, पदालाबेरा, दिलीप नगर, नान्दडी, डिगाडी क्षेत्र, शिकारगढ क्षेत्र, रातानाडा, उगमजी का बंगला, मोहनपुरा, अजीत कॉलोनी, सेनापति भवन क्षेत्र, भास्कर चौराहा, पंचवटी कॉलोनी, राईकाबाग क्षेत्र, सर्किट हाउस, गणेशपुरा, ईस्ट एवं वेस्ट पटेल कॉलोनी, सेन्ट्रल जेल क्षेत्र, सुभाष चौक, कृष्ण मन्दिर क्षेत्र, एयरफॉर्स क्षेत्र, गोल्फ कोर्स, सेन्ट्रल स्कूल स्कीम, अभयगढ, सरदार क्लब इत्यादि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।