टिड्डी से लडऩे के लिए ब्रिटेन से आई मशीनें
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। टिड्डी से लडऩे के लिए ब्रिटेन से 20 और माइक्रोनियर मशीनें जोधपुर स्थित टिड्डी चेतावनी संगठन (एलडब्ल्यूओ) के मुख्यालय पहुंची है। ये ऑटोमेटिक मशीनें हैं जो स्वीच ऑन करते ही शुरू हो जाती है। यह 30 फीट की ऊंचाई तक 90 से 180 डिग्री तक पेस्टीसाइड स्प्रे कर सकती है। पिछले महीने ऐसी 15 मशीनें आई थी। भारत ने ब्रिटेन से 60 माइक्रोनियर मशीनों को ऑर्डर दिया है जिसमें अब तक 35 आ चुकी हैं। ये मशीनें जीप के ऊपर लगाई जाती हैं जिससे अल्ट्रा लॉ वोल्यूम पेस्टीसाइड का काफी बेहतर तरीके से स्प्रे होता है। उधर जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों में टिड्डी का जमावड़ा कम हो गया है। पिछले दो तीन दिन में टिड्डी शेखावटी और पूर्वी जिलों में इकठ्ठा हो गई है। सीकर, चूरू, झुंझनूं, दौसा, जयपुर, सवाईमाधोपुर जिलों में अधिक है।