10 साल तक लगातार 100 फीसदी उपस्थिति के साथ बनाया रिकॉर्ड
- इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुई अनोखी उपलब्धि
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सूर्यनगरी की युवा कलाकार यशस्वी सोनी ने तीन बार राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होने के बाद एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारत जैसे युवा शक्ति वाले देश में केवल बेटे ही नहीं बल्कि बेटियों में भी अपने हुनर से विश्व भर में अपनी पहचान बनाने की काबलियत है। यशस्वी ने दस साल तक लगातार अपनी स्कूल में सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस अनोखे रिकॉर्ड को अब इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स ने मान्यता प्रदान की है। यशस्वी सोनी ने कला के साथ साथ शिक्षा में भी यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया, जिसमें सेंट पैट्रिक्स विद्या भवन में वर्ष 2009 में कक्षा तीसरी से 2019 में बारहवीं कक्षा तक अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के चीफ एडिटर डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी द्वारा उसे सम्मानित किया गया। यशस्वी चाहती है कि वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराए। इससे देश की युवा पीढ़ी के विद्यार्थी स्कूली शिक्षा के महत्व को समझें व अभिप्रेरित होकर स्कूल में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवा कर अच्छे अंको से सफलता प्राप्त कर सके। यशस्वी का कहना है की शिक्षा के क्षेत्र में इस सफलता के पश्चात वह आगे कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। वह कला के क्षेत्र में अग्रसर है और हाल ही में राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान से इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहती है।