शहर के सभी वार्डों में स्वास्थ्य मित्र बनाए गए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। गंगाराम राजकीय चिकित्सालय उदयमंदिर पीएचसी मुख्य चिकित्सा प्रभारी और पीएचसी इंचार्ज डॉ. गौतम कर्णावट व सीताराम चौधरी द्वारा शनिवार को सभी वार्डों में स्वास्थ्य मित्र बनाएं गए।
डॉ. कर्णावट ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को उदयमन्दिर, गुलजारपुरा, स्टेडियम क्षेत्र, हाथीराम का ओढा क्षेत्र सहित शहर के कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य मित्र बनाएं गए। उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य मित्र कोविड-19 मेडिकल जाँच टीम के साथ मिलकर शहर के सभी वार्डों में अपनी सेवाएं देंगे तथा लोगों को कोरोना जाँच के लिए जागरूक करेंगे तथा कोरोना से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान उदयमंदिर क्षेत्र में स्वास्थ्य मित्र के रूप में समाजसेवी अतीक सिद्दिकी, शिबकतुल्लाह खान, अशफाक हुसैन, एम.डी. खान, मोहम्मद साबिर उर्फ मुन्ना काका, अहमद हुसैन, अमजद खान, मोहम्मद आरिफ गोरी, कलीम खान उर्फ अली भाई, अमजद बक्स, रमजान खान उर्फ राजू भाई, अमीन खान, वसीम अकरम, वसीम अख्तर सहित 68 स्वास्थ्य मित्र बनाएं गए है। इन स्वास्थ्य मित्र बनाने में पीएचसी का सहयोग देने वाले बी.एल.ओ. शाहनवाज खान, समाज सेवी डॉ. मजीदुल्लाह खान, डॉ. मोहम्मद इमरान, हेल्थ कॉडिनेटर सैय्यद अहमद हासमी का सराहनीय सहयोग रहा।