बीएसएफ के जवानों ने लगाए 50 हजार पौधे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित पौधारोपण अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल के फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर तथा अधीन मुख्यालयों एवं बटालियनों में करीब पचास हजार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण अभियान के अंतर्गत फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर में राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के दिशा-निर्देशन में अधिकारियों व कार्मिको द्वारा फ्रंटियर मुख्यालय परिसर में तथा समस्त मुख्यालयों में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। इस मानसून के दौरान राजस्थान फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशित अभियान के तहत वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान चलाकर जोधपुर तथा राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में विभिन्न प्रकार के लगभग सवा लाख से डेढ़ लाख पौधों को लगाया जाएगा। इस अभियान के तहत सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के महानिरीक्षक पंकज धूमर व योगेन्द्रसिंह राठौड कमांडेंट के नेतृत्व में एक हजार पौधे लगाकर पौधरोपण किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारी व जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए पौधरोपण किया। कमांडेंट धनंजय सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल समय-समय पर पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान करता रहा हैं।