कोरोना मुक्त जिला करना ही मिशन जीवन रक्षा का मूल उद्देश्य
- जिला कलेक्टर ने ली मिशन जीवन रक्षा के समस्त सैल प्रभारियों की बैठक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन जोधपुर की जनता, जनप्रतिनिधि, चिकित्सकों, समाजसेवियों, मीडियाकर्मियों के सहयोग से जिले में हर गली, मौहल्ला, गांव, पंचायत, वार्ड को कोरोना मुक्त करना ही मिशन जीवन रक्षा का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यदि हम मृत्यु दर नगण्य कर सके तभी सही मायने में कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव के उद्देश्य से हमारी वास्तविक विजय साबित होगी। जिला कलेक्टर ने शहर के समस्त इंसीडेन्ट कमंाडर्स से अधिकतम के साथ लक्ष्य आधारित टेस्टिंग करने पर विशेष ध्यान देने को कहा।जिला कलेक्टर डीआरडीए हॅाल में मिशन जीवन रक्षा के समस्त सैल प्रभारियों की बैठक के अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने समस्त इंसीडेंट कमंाडर्स को अपने क्षेत्रों में सैम्पलिंग के लिए रेजिस्टेंस आने वाले क्षेत्रों में अधिकाधिक सैंपलिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही होम आइसोलेशन की भी सख्ती से पालना करवाई जाएं और इनका उल्लंघन करने पर कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर व परिवारजनों को संस्थागत क्वाटीन सेंटर में तत्काल प्रभाव से भेजा जाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने हाईरिस्क समूह के साथ ही स्वस्थ व्यक्तियों की भी शत प्रतिशत अॅाक्सीजन सैचुरेशन की जांच सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि सर्वे दल द्वारा प्रत्येक हाईरिस्क व्यक्ति से सप्ताह में कम से कम दो बार संपर्क स्थापित कर अॅाक्सीजन सैचुरेशन की जांच सुनिश्चित करावें। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का बचाव ही उपचार है। इस ओर जिला प्रशासन की तरफ से हाईरिस्क व्यक्तियों को नाम सहित पत्र भेजकर कोरोना बचाव संबंधी जागरूकता पैदा की जाएं। जिससे वे राज्य सरकार द्वारा जारी समस्त गाईड लाईन व एडवाइजरी की शत प्रतिशत पालना कर स्वयं को व अपनो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकें।