आफरी में लिए कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झालामण्ड द्वारा शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परिवारजनों के कोविड-19 के सैम्पल लिए गए। आफरी निदेशक एमआर बालोच ने बताया कि डॉ. सरोज चौधरी, जीएनएम स्वरूप राजपाल, विनीता राठौड़, एएनएम लता सोलंकी, मंजू, एलए संगीता मित्तल, हेमन्त कुमार, बीएलओ देवेन्द्र कुमार, बाबूलाल विश्नोई, नारायणदास, प्रकाश चौधरी द्वारा 250 से अधिक सैम्पल लिए गए। इस कार्य में आफरी के राजेश गुप्ता, रतनारााम लोहरा, गोविन्द शर्मा, कानसिंह ने सहयोग किया।