उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी के दौरान कमला नेहरू वक्ष एवं क्षय रोग चिकित्सालय के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ, फार्मासिस्ट एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कर्मचारी समन्वय समिति एवं अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संलग्न चिकित्सालय समूह के अधीक्षक डॉ. महेश भाटी, कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय के डॉ. गोपाल पुरोहित, कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार मतनानी एवं नर्सिंग अधीक्षक अनिल मार्तण्ड उपस्थित थे। समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार मतनानी ने बताया कि लॉकडाउन के मुश्किल दौर में सराहनीय कार्य करने वाले डाक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ, फार्मासिस्ट एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये कुल 57 लोगों को सम्मानित किया गया। चिकित्सालय समूह के अधीक्षक डॉ. महेश भाटी ने कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी में अपने जीवन को जोखिम में डाल कर आम जन की जिन्दगी बचाने, कोरोना से उपाय एवं व्यापक जागरूकता के साथ कोरोना योद्धा के रूप में सेवायें देते हुए जीवन के बेहतरीन मूल्यों का अनुकरणीय कार्य किया है।
अन्त में नर्सिंग अधीक्षक अनिल मार्तण्ड ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य रूप से चिकित्सालय के डॉ. हेमन्त बोराणा, मनोहरलाल शर्मा, राजेश कौशिक, मन्सूर अली, मोटाराम चौधरी आदि सीनियर स्टॉफ मौजूद थे।