प्रतापनगर थाना के कोरोना योद्धाओं का सम्मान

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। बालाजी हेल्प लाइन सर्व धर्म समभाव समिति जोधपुर ब्रांच रियां बड़ी ने प्रतापनगर थाना परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष डा. गोपाल लाल दवे ने बताया कि कोरोना माहमारी में कोराना योद्धाओं ने तत्परता से सेवा देने पर सर्व प्रथम थानाधिकारी अमित सियाग को स्मृति चिन्ह, कोराना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित प्रदेशाध्यक्ष डा दवे द्वारा पुलिसकर्मी कार्मिकों हरि सिंह नाथावत (भाणु बना) उपनिरीक्षक, रामकृष्ण ताड़ा उपनिरीक्षक, देऊजी उपनिरीक्षक, पहलाद सिंह उपनिरीक्षक, गजेन्द्र कुमार स. उपनिरीक्षक, सोहन लाल स. उपनिरीक्षक,मारु राम सा.उपनिरीक्षक, दलपत हैड कान्सटेबल सहित पुलिसकर्मियों कौराना यौद्धाओं का समयमान डा.गोपाल लाल दवे प्रदेशाध्यक्ष बालाजी हेल्प लाईन ने बताया इस कार्यक्रम कोराना योद्धा को प्रस्सति पत्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। थानाधिकारी सिहाग ने सभी आधिकारियों, कर्मचारियों संवाददाताओं, जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों का आभार व कोराना योद्धा का होंसला अफजाई करने का आभार व्यक्त किया व भामाशाह डा.गोपाल लाल दवे प्रदेशाध्यक्ष बालाजी हेल्प लाईन सर्व धर्म समभाव समिति जोधपुर ब्रांच रियां बड़ी नागौर के कार्यकारणी सदस्य अनील दवे, सत्यनारायण बोहरा मद्रास, मदन लाल पेन्टर, मिराज कच्छावा हनुमान शर्मा, तुषार दवे, ओमजी सोढा, हाईकोर्ट एडवोकेट जितेन्द्र व्यास, लुणाराम मेघवाल का ताली बजा कर सम्मान किया। मंच का कुशल संचालन मुरलीधर शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button