जेडीए दस्ते ने अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों को चिन्हित कर किया पाबंद
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त व जेडीए अध्यक्ष डॉ. समित शर्मा एवं प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार समस्त जोन उपायुक्तों द्वारा अपने अपने जोन में अवैध निर्माणों तथा अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा ग्राम मोगड़ा कलां में अवैध मिट्टी खनन पर सख्त कार्यवाही की गई, अन्य स्थानों पर अवैध निर्माणों को बंद करवाते हुए पाबंद करने के साथ ही सडक़ भाग में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त दक्षिण के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा ग्राम मोकलावास खसरा नम्बर 366 का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण की भूमि पर एक जेसीबी और दो डम्पर द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान दस्ते द्वारा मौके पर पहुचने पर जेसीबी चालक व अन्य साथी भाग गये। मौके पर उपस्थित डम्पर चालक द्वारा दस्ते को बताया गया कि प्राधिकरण की भूमि से मुडिया मिट्टी का उपयोग सडक़ निर्माण हेतु किया जा रहा था। दस्ते द्वारा कार्यवाही के दौरान डम्पर को जब्त कर प्राधिकरण की भूमि पर हो रहे अवैध मिट्टी खनन को बंद करवाया गया। गहलोत ने बताया कि उपायुक्त पूर्व के निर्देशानुसार ग्राम खारड़ा रणधीर के खसरा संख्या 82 रकबा 10-02 बीघा गैर मुमकिन मगरा प्राधिकरण की भूमि का मौका निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के दौरान उपस्थित अप्रार्थी द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य प्राधिकरण की भूमि के समीप खसरा संख्या 81/1 पर करवाया जा रहा है। दस्ते द्वारा अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि जब तक प्राधिकरण की भूमि व उनकी भूमि की सीमाओं का सीमांकन तय नहीं हो जाता तब तक किसी प्रकार का नवीन निर्माण न तो स्वयं करें और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को निर्माण करने हेतु प्रेरित करें। जेडीए दस्ते द्वारा शोभावतों की ढाणी में जेडीए की भूमि व सडक़ भाग पर 30 से अधिक स्थाई, अस्थाई निर्माणों तथा अतिक्रमणों को मौका निरीक्षण करते हुए चिन्हित किया गया। दस्ते द्वारा स्थाई, अस्थाई निर्माण करने वालों एवं अतिक्रमियों को सख्त हिदायत दी गयी कि प्राधिकरण की भूमि पर किए गए समस्त अतिक्रमणों को स्वयं हटा लेंवें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण ध्वस्त कर हटाने की कार्यवाही अमल में लायी जावेंगी। इसी तरह विवेक विहार आवासीय योजना के सेक्टर ए के भूखण्ड़ संख्या 150 के सामने लगभग 7 गुणा 8 फीट में चबूतरानुमा बनाकर सडक़ भाग में अतिक्रमण किया हुआ था जिसे प्राधिकरण दस्ते द्वारा ध्वस्त कर हटाया गया। उक्त कार्यवाहीयों के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी पूर्व देवेन्द्र सिंह, पटवारी दक्षिण धमेन्द्र सिंह मय जेडीए दस्ता मौजूद रहा।