गोवंश के लिए गोचर भूमि पर सेवण घास लगाना प्रशंसनीय
- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जताई रायमलवाड़ा गांव जाने की इच्छा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर क्षेत्र के रायमलवाड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा गोवंश के लिए 1200 बीघा गोचर भूमि पर सेवण घास उगाने के फैसले की प्रशंसा की है। भाजपा के संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि बेसहारा गोवंश की रक्षा और पालन-पोषण भी हमारी जिम्मेदारी है। जोधपुर क्षेत्र के रायमलवाड़ा गांववासियों ने इस जिम्मेदारी को अपनी सेवा भावना से रेखांकित किया है, जिसका निश्चित रूप से अनुसरण किया जाना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि ग्रामीणों के इस सामूहिक प्रयास से गांव और गौशाला की लगभग 450 गायों को भोजन प्राप्त होगा। गोचर भूमि को पशुचारे के लिए तैयार करने के लिए ग्रामीणों ने अभियान चलाकर 4 लाख रुपए की राशि एकत्र की है। पूरा गांव गोचर भूमि के सुधार के लिए श्रमदान कर रहा है, वहां से बबूल और अन्य झाडिय़ां हटाई गई हैं। तकरीबन 50 ट्रैक्टरों से नि:शुल्क जोताई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह भी आपदा को अवसर में बदलने की एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि इसे मानसूनी वर्षा का सदुपयोग करने की सीख भी मिलती है। जल शक्ति मंत्रालय वर्षाजल को संचित और संरक्षित करने के उद्देश्य से कैच द रेन अभियान भी चला रहा है, जिससे जल संकट के उपचार में बड़ी मदद मिलेगी।