निवेश में वित्तीय सुरक्षा जरूरी: बंसल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शैक्षणिक उच्च संस्थान मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के एक दिवसीय वेबिनार को आज विषय विशेषज्ञ वरिष्ठ कंपनी सचिव व वित्तीय एक्सपर्ट मुकेश बंसल ने की नोट स्पीकर के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी ने सभी को कुछ कठिन पाठ पढ़ाये हैं, उन्ही में से एक है अपनी वित्तीय सुरक्षा। बंसल ने कहा कि फाइनेंसियल प्लानिंग, जोखिम की गणना और उचित सम्पति का बांटना जोखिम को कम करता है। फाइनेंसियल प्लानर एक एक्सपर्ट के रूप में जोखिम का उचित प्रबंधन कर रिटर्न देने का काम करता है। फिर भी हमें दीर्घकालीन और अल्पकालीन वितीय लक्ष्यों का सामन्जस्य करके, इमरजेंसी फण्ड का निर्माण करके तथा अपने सारे फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स को विस्तार से संजोकर रखना चाहिए। वेबिनार का उद्घाटन करते हुए फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन प्रोफेसर डॉ सुधेंदर हनुमंता राव ने कहा वित्तीय सुरक्षा और अपने इनवेस्टमेंट को संक्रमित मुक्त रखने के लिए ये नॉलेज वेबिनार बहुत ही जरुरी है। प्रबंधन एक्सपर्ट प्रो. गौरव लोढ़ा और प्रो. आरके टेलर ने वेबिनार का संयोजन किया तथा डॉ सुहासिनी वर्मा एवं डॉ तीन शिवनानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।