कोविड-19 के कारण मदरसा बन्द रहने की अवधि व ग्रीष्मावकाश का खाद्यान्न वितरण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, राज्य सरकार व आयुक्तालय मिड डे मील आयुक्त के आदेशानुसार मदरसा इस्लामिया अफजल में समाजसेवी व पूर्वपार्षद फरजाना चैहान, इलियास मोहम्मद, पूर्व जिला मदरसा प्रभारी व क्षेत्रीय बीएलओ शिक्षक शौकत अली लोहिया, प्रधानाध्यापिका तबस्सुम खान व मोहम्मद रफीक की उपस्थिति में मदरसा विद्यालय बच्चों के अभिभावकों को कोविड-19 के कारण 49 दिन मदरसा बन्द रहने व 45 दिन ग्रीष्मावकाश अवधि सहित 94 दिन का विद्यााथियों को मिड डे मील योजनान्तर्गत खाद्यान्न (गेहूँ/चावल) वितरण करते हुए कोरोना वाइरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापिका तबस्सुम खान ने वार्ड 57 परिक्षेत्र में कोरोना वाइरस संक्रमण के प्रति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अभिभावकों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हमें कोरोना से घबराना नहीं है, बल्कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन की एडवाइजरी की पूर्णतया पालना करनी है। पूर्व जिला मदरसा प्रभारी व क्षेत्रीय बीएलओ शौकत अली लोहिया ने कहा कि एक बीमार संक्रमित व्यक्ति की लार, छींक या छुने से कई चीजें प्रभावित होती है। हम संक्रमित व्यक्ति द्वारा प्रभावित चीजों के सम्पर्क में आते है तो सबसे पहले हमें उन चीजों को छुने से बचना है। उन्हें छुने से पहले अच्छे से हाथों को सैनिटाईज करे या साबुन से अच्छी तरह धोयें। जब भी हम हमारे घरेलू कार्य या दैनिक दिनचर्या के तहत मजदूरी के लिये घर से बाहर जाये तो अपने मुँह को मास्क से ढ़कें और जब घर लौटे तो परिवार के सम्पर्क में आने से पहले शौचालय का उपयोग कर अपने कपड़ों को अच्छी तरह धोयें व स्वयं भी स्नान करें, ताकि हम स्वयं व परिवार को संक्रमित होने से बचा सके।