सवा पांच लाख के मोबाइल खरीद शोरूम बंद कर भागा

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। शहर के बोंबे मोटर चौराहा स्थित एक मोबाइल शो रूम मालिक ने सवा पांच लाख के मोबाइल खरीद के बाद रातोंरात शोरूम बंद कर भाग गया। अगले दिन मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर को पता लगा तो उसका माथा ठनक गया। उसने अब पुलिस की शरण ली है। शोरूम मालिक की तलाश में पुलिस की टीम भीनमाल भेजी गई है। फिलहाल वह हाथ नहीं लगा है। घटना 15 जुलाई रात की है।  शुक्रवार को देवनगर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 203 नंदनवन ग्रीन अपार्टमेंट चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी सुशील भंडारी पुत्र निहालचंद की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि बोंबे मोटर चौराहा पर सैमसंग कंपनी का शो रूम आया है। इसका संचालन भीनमाल के वणधर का रहने वाला इंद्रसिंह पुत्र भंवरसिंह करता है। 15 जुलाई को उसे सवा 5 लाख 25 हजार 894 रूपए के मोबाइल दिए गए थे। मगर उस शातिर ने उसी दिन रात के 11 बजे के आसपास दुकान से सारा माल सलटाया और पैक ले गया। उसे घटना के संबंध में 16 जुलाई का पता लगा। इस पर पीडि़त ने देवनगर पुलिस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। बदमाश की तलाश में पुलिस की टीम भीनमाल रवाना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button