रास्ते के विवाद में बुजुर्ग के परिवार पर लाठियों व कुल्हाड़ी से हमला
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। निकटवर्ती डांगियावास में रास्ते के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग परिवार पर कुछ बदमाशों ने कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया। इसमें दो के सिर पर गंभीर चोटे लगी वहीं एक अन्य भी घायल हुआ है। नामजद लोगों के खिलाफ डांगियावास पुलिस ने हत्या प्रयास में केस दर्ज किया है। शुक्र वार को डांगियावास पुलिस ने बताया कि गांव के रहने वाले बुजुर्ग गुदडऱाम पुत्र रूपाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गुरूवार को उसकी पुत्रवधु घर के बाहर साफसफाई कर रही थी। तब गांव के ही रणछोडऱाम, सुमेरराम, रामचंद्र, विष्णु आदि हाथों में कुल्हाड़ी और लाठियों लेकर आए। आते ही पुत्रवधु से बदसलूकी। नीचे गिराया और अभद्र व्यवहार किया। पुत्रवधु के चिल्लाने की आवाज पर गुदडऱाम, उसका भाई अमराराम, हीराराम आदि बाहर आए। तब इन लोगों पर हथियारों से हमला किया गया। गुदडऱाम, अमराराम व हीराराम आदि घायल हो गए। इनके सिर, ललाट, चेहरों आदि जगहों पर जख्म लगे है। फिलहाल बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश