जेल में बंदी के पास में मिला मोबाइल व सिम
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। केन्द्रीय कारागृह में फिर से मोबाइल व सिम मिला है। जेल तलाशी अभियान में मोबाइल व सिम बंदी के पास से पकड़ा गया। उसके खिलाफ रातानाडा थाने में अब रिपोर्ट दी गई है। शुक्रवार को रातानाडा पुलिस ने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से निषिद्ध सामग्री को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया। तब वार्ड संख्या 6 के बैरिक संख्या 2 में बंदी शाहिद पुत्र बाबू खां के पास मोबाइल व सिम मिली। इस बारे मेें केस दर्ज कर जांच एसआई सुमन बुंदेला की तरफ से की जा रही है। दूसरी तरफ दंडित बंदी पाली जिले के सेंदड़ा थानान्तर्गत रामगढ चांग निवासी पिन्टू काठात पुत्र भंवरू काठात पैरोल पर गया हुआ था। पैरोल अवधि समाप्त होने के बावजूद वह पुन: जेल में हाजिर नहीं हुआ। इस पर जेल प्रशासन ने उसकी फरारी का गुरूवार को केस दर्ज करवाया।