पानी के हौद में गिरने से युवक की मौत
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। ओसियां तहसील के पंडित की ढाणी में एक युवक की शुक्रवार की अलसुबह पानी के हौद में डूबने से मौत हो गई। मृतक के भाई ने इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी।
ओसियां पुलिस ने बताया कि भोजासर के आऊ निवासी रमेश पत्र सोनाराम भील ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार उसका भाई किशोर पंडित की ढाणी क्षेत्र में स्थित एक कृषि फार्म पर काम कर रहा था। वह शुक्र वार की अलसुबह हौद में पानी का पाइप डालने के लिये चढ़ा। पैर फिसलने से वह हौद में जा गिरा। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।