नव प्रधानाचार्य का स्वागत
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालयों की कड़ी में जालोरी गेट स्थित राजकीय विद्यालय से अधिशेष हुए प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत राजकीय विद्यालय बलदेव नगर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विधि अशोक विश्नोई तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रशासन रफीक खान ने कार्यभार ग्रहण करवाया। रकमा प्रवक्ता कफील खान ने बताया कि कोविड 19 काल के चलते राष्ट्रीय गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वागत किया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य किशोर कुमार, डॉ. निज़ामुद्दीन, ललित खुशलानी, इन्साफ खान ज़ई, घनश्यामलाल, अन्तरराष्ट्रीय धावक रजाक मोहम्मद, रकमा संरक्षक इरशाद मोहम्मद खान, सैयद इकराम अली, जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोअज्जम, महासचिव वाजिद हसन काजी, सैयद शाकिर अली, प्रवक्ता कफील खान, शौकत अली लोहिया, रेसा-पी संगठन के सदस्य, राज. अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित महात्मा गांधी स्कूल व बलदेव नगर का स्टाफ मौजूद था।