ओझा लॉ एसोसिएशट ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
जोधपुर। लॉकडाउन के दौरान कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में कोरोना वॉरियर्स के रूप विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, निगमकर्मी, डॉक्टर, चिकित्साकर्मी, पुलिसमित्र, सरकारी कर्मचारी, समाजसेवियों का ओझा लो एसोसिएशट द्वारा रविवार को शाम 6 बजे उम्मेद गार्डन जनाना पार्क के पास सम्मान समारोह आयोजित कर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
ओझा लॉ एसोसिएशट के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को रविवार को शाम 6 बजे जनाना पार्क के पास सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व केसरिया दुप्पटा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। एडवोकेट संजीव व्यास एडवोकेट के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, एडवोकेट मंजूर जिलानी, सेवा भारती संपादक गुलाम मोहम्मद, डॉ. शीतल सुराणा, सिद्धि जौहरी, मातृशक्ति कुसुम परिहार, दीनदयाल पुरोहित, प्रिया सांखला, सुमित्रा चौधरी, अयूब खान, डॉ. मजीदुल्ला खान, सैयद अहमद हेल्थ सुपरवाइजर, मोहम्मद रफीक जिलानी, सैयद वसीम अख्तर, मिज्जू शाह मिजाज अली, मोहम्मद कयूम अब्बासी अवेस सिद्दीकी, मोहम्मद रिजवान, पहलवान फिरोज खान, जाहिद भाई, मोइनुद्दीन खोखर आदि को केसरिया दुप्पटा ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ओझा लॉ एसोसिएशट के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील ओझा ने सम्बोन्धित हुए कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना योद्धाओं द्वारा दी गई सेवाएं सराहनीय है तथा सभी कोरोना योद्धाओं का में सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त करता हुँ। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कार्य कर अपनी सेवाएं प्रदान की वह किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं है। उनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। वहीं कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व मास्क प्रयोग का बिल्कुल ध्यान रखा गया।