एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 19.6 प्रतिशत बढक़र 6659 करोड़ रुपए पर पहुंचा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की अप्रेल-जून तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 19.6 प्रतिशत बढक़र 6658.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5568.16 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय बढक़र 34,453.28 करोड़ रुपए पर पहुंच गईए जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,361.84 करोड़ रुपए रही थी। संपत्ति के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां 30 जून को समाप्त तिमाही में घटकर 1.36 प्रतिशत रह गई। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए या डूबा कर्ज 13,773.46 करोड़ रुपए रहाए जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,768.95 करोड़ रुपए था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.33 प्रतिशत या 3279.96 करोड़ रुपए पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.43 प्रतिशत या 3567.18 करोड़ रुपए था। हालांकिए तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान बढक़र 3891.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2613.66 करोड़ रुपए था। एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढक़र 6927.24 करोड़ रुपए पहुंच गयाए जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5676.06 करोड़ रुपए था। तिमाही में बैंक की एकीकृत आय बढक़र 36,698.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले 34,324.45 करोड़ रुपए रही थी।