पुलिस कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त पश्चिम कार्यालय व दो पुलिस थानों कुड़ी भगतासनी व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों को कहा कि आमजन से उच्च स्तरीय व्यवहार करें। ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हो सके। वहीं बढ़ते अपराधों पर भी त्वरित कार्रवाई करते हुए उन पर अंकुश लगाया जाए। वहीं थाना परिसर व कार्यालयों में साफ सफाई का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाए। इस दौरान डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी उमेश ओझा, एसीपी नीरज शर्मा, कुड़ी थानाधिकारी मुक्ता पारीक व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी गोविंद व्यास उपस्थित रहे।